
Thursday, April 22, 2010
अब इस गलती का क्या कीजै?
कभी कभी जल्दबाजी में बड़ी दिलचस्प गलतियां मीडिया संस्थान करते हैं। सहारा समय की वेबसाइट में हाल में बहुत बदलाव हुए हैं और साइट बहुत तेजी से अपडेट संभवत: हो रही है। लेकिन, इस जल्दबाजी में मित्रों ने मुंबई इंडियंस को सेमीफाइनल जीतने के बावजूद सेमीफाइनल में पहुंचा हुआ ही माना। होमपेज पर तो देखने पर लगता है कि साइट अपडेट नहीं हुई क्योंकि शीर्षक दिखता है-शान से सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई इंडियंस। लेकिन, भीतर जाने पर पता चलता है कि मुंबई इंडियंस के फाइनल में पहुंचने की खबर को ही इस शीर्षक से डाला गया है।

Labels:
मुंबई इंडियंस
Subscribe to: RSS feed | Email Alerts | Twitter | Facebook
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
पाण्डे जी, उन्हें माफ कर दो।
ReplyDeleteजल्दबाजी में मित्रों ने मुंबई इंडियंस को फाइनल जीतने के बावजूद सेमीफाइनल में पहुंचा हुआ ही माना।
ReplyDeleteअरे भाई ये कब हुआ फाईनल तो अभी खेला ही नहीं गया
आप तो इतना अपडेट हैं की बिना खेले कईनल जितवा दिया, हा हा हा
हो जाता है वैसे मीडिया से सजकता की दरकार ज्यादा रहती है.
ReplyDeleteवीनस जी, ये भी जल्दबाजी का परिणाम था....हा हा....ध्यान देने और दिलाने के लिए शुक्रिया...
ReplyDelete