मल्हार- कक्षा 8
3 weeks ago
Subscribe to: RSS feed | Email Alerts | Twitter | Facebook
ऐसा कुछ 'महान' कर्म अभी तक किया नहीं है, जिसका विवरण दिया जाए। हाँ, औरेया जैसे छोटे क़स्बे में बचपन, आगरा में युवावस्था और दिल्ली में करियर की शुरुआत करने के दौरान इन्हीं तीन जगहों की धरातल से कई क़िस्सों ने जन्म लिया। वैसे, कहने को पत्रकार हूँ। अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, आजतक और सहारा समय में अपने करियर के क़रीब 12 साल गुज़ारने के बाद अब टेलीविज़न के लिए कुछ कार्यक्रम और इंटरनेट पर कुछ साइट लॉन्च करने की योजना है। पांच साल पहले पहली बार ब्लॉग पोस्ट लिखी थी, लेकिन जैसा कि होता है, हर बार ब्लॉग बने और मरे... अब लगातार लिखने का इरादा है...
पाण्डे जी, उन्हें माफ कर दो।
ReplyDeleteजल्दबाजी में मित्रों ने मुंबई इंडियंस को फाइनल जीतने के बावजूद सेमीफाइनल में पहुंचा हुआ ही माना।
ReplyDeleteअरे भाई ये कब हुआ फाईनल तो अभी खेला ही नहीं गया
आप तो इतना अपडेट हैं की बिना खेले कईनल जितवा दिया, हा हा हा
हो जाता है वैसे मीडिया से सजकता की दरकार ज्यादा रहती है.
ReplyDeleteवीनस जी, ये भी जल्दबाजी का परिणाम था....हा हा....ध्यान देने और दिलाने के लिए शुक्रिया...
ReplyDelete